धूप ओढ़ कर मुझको मौला आज धनक बन जाने दे आज उफ़क़ से आसमान तक तू मुझको मुस्काने दे सात रंग तू रंग दे मौला, रंग रूह दे नूर ऐसे जगमग रात जलूं में, स्याह रंग हो दूर खरी खनक की चिंगारी से तू आतिश खनकाने दे धूप ओढ़ कर मुझको मौला आज धनक बन जाने दे #skand #kavishala #hindinama #tassavuf #dhoop