ना जाने ये ज़िन्दगी मुझसे क्या चाह रही है ना जाने ये ज़िन्दगी मुझसे क्या चाह रही है जहाँ जाना नहीं चाहता था मैं..., वहीं ले जा रही है आज फिर एक बार मेरी राह उसके आशियाने की ओर जा रही है आहिस्ता ही सही आहिस्ता ही सही लेकिन ये मुझे फिर उसकी ओर ले जा रही है उनकी राहों की खुशबू उसकी याद दिला रही है गुजरी यादों में कहीं खींचे जा रही है जाम है हाथ में जाम है हाथ में उसकी बातों को याद कर रहा हूँ छुपा दिये थे जो कभी उसके ख़त आज उनकी तलाश कर रहा हूँ गुलाब मिला है मुझे गुलाब मिला है मुझे बरसों से जो उसके ख़तो में छुपा रखा था कुछ बातें आज भी ऐसी हैं जिसे मैंने सबसे छुपा रखा था उन सभी राज से मैं पर्दा उठा रहा हूँ देख तेरा असली चेहरा आज सबकों दिखा रहा हूँ तेरा अपने यार को अपने साथ लाना "Friend" कहकर मुझसे "introduce" कराना "Jaanu" , "Baabu" कहकर मुझे मक्खन लगाना Recharge मुझसे कराकर उसके साथ busy हो जाना आज भी याद है मुझे आज भी याद है मुझे नींद आ रही है तेरा ऐसा कहकर Good night कहना फिर घंटो whatsapp पर तेरा online रहना धीरे-धीरे तेरा वो मुझसे नजरें चुराना आज भी याद है मुझे आज भी याद है मुझे Mom, Dad हैं साथ था तेरा ये famous बहाना साथ जब भी उसके तुझे होता था कहीं जाना अपने झूठ से पर्दा तूने ख़ुद उठाया जिस दिन, अपने 'friend' को तूने अपना 'cousin' बताया तेरी यादों को मैंने उसी दिन जला दिया था दिल के किसी कोने में तुझे दफना दिया था लेकिन दीदार कराकर तेरे आज ना जाने ये ज़िन्दगी मुझसे क्या चाह रही है जो दोबारा करना नहीं चाहा था ये अब मुझसे वो करा रही है यादो में तेरी, मैं कुछ यूं खोता जा रहा हूँ कि दूर, मैं ख़ुद से फिर होता जा रहा हूँ ना जाने ये ज़िन्दगी मुझसे क्या चाह रही है जहाँ जाना नहीं चाहता था मैं... वहीं ले जा रही है। कुछ बातें आज भी ऐसी हैं #love #shayari #dilkibaat #thoughts #quote #dil #feelings #memories #you #me #poetry #poem #art #comedy