#2YearsOfNojoto ... INDEPENDENCE DAY SPECIAL.. Please read completely . Its request.. ""ए मिलिट्री बहुत शोक है ना तुझे शहीद होने का , वो भी उनके लिए जिन्हें कोई अफसोस नहीं तुझे खोने का ,, हां कुछ लोगो को अफसोस होता है, पर उन्हें भी कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ता तुम्हे खोने का । तकलीफ तो सिर्फ तेरे अपनो को होती है, और उस मां को जो अपने खजाने का एक कीमती हीरा खोती है , वक़्त से गुजारिश मत कर ए जवान ,, क्यूंकि वक़्त से ज्यादा ताकत किसी में नहीं होती ।"" मैने ये सब एक मिलिट्री से कहा , तो उसने मुझे कहा ""की फर्क इस बात से नहीं पड़ता कि लोगो के लोगो के दिलों में हमारे लिए कितनी जगह है , बल्कि इस बात से पड़ता है कि हमारे दिल में इस देश के लिए कितनी जगह है""आज उन मिलिट्री के लिए कुछ लिखा है , लिख रहा हूं आज दास्तान मै उनकी , ना गम और ना खुशी का मोल है ज़िन्दगी में उनकी , ना खुद का ठिकाना है ना खुद के वक़्त का , पर फिर भी ख्याल रखते है हर एक शकस का , अलग ही काबिलियत होती है उन मोजियो में, लेते है हम नाम जिनका देख के फौजियों में । देश में होली हो या फिर दीवाली , रक्षाबंधन हो या फिर रंगोली, लेकिन उन्हें तो इस बात का भी आभास नहीं, की ना जाने कब किसकी किस्मत में लिखी हो गोली , हमने तो हमेशा उनका ही नाम लिया जिन्होंने इस देश में अपना नाम कमाया है , पर हम उनको भूल जाते है जिनकी वजह से ये हो पाया है। चैम्पियन ने तो इस देश में अपना नाम कमाया है , मगर इन जवानों ने तो इस देश को पूरी दुनिया से बचाया है । अरे कदर करो उनकी जो हमारी फिकर करते है , जो इस देश के लिए जीते और इस देश के लिए मरते है ,, उन्हें ना मौत का खौफ और ना किसी से डरते है , जो मुसीबतों से लडने का जिगर रखते है , और जब तक सीने में जान तब तक हथेली पर ले के चलते है ,, क्यूंकि ये दिलों में देश और हाथों में AK 47 रखते हैं । ।🇮🇳। जय हिन्द , जय भारत ।🇮🇳। ।।🇮🇳 मेरी (Kailash Chauhan ) की तरफ से स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुकामनाएं 🇮🇳।। And please support the Indian army , navy , and air Force . And respect the soldiers. written by -Mr. KK.. INDEPENDENCE DAY SPECIAL... Bhawana Mehra Nik...jat✓