ठहरो तो ज़रा छोड़ के मुझे तुम जाते हो कहाँ! ठहर के पल दो पल कुछ हमसे भी बातें कर लो, फिर चले जाना तुम्हें जाना हो जहां! ठहरो तो ज़रा कुछ लम्हे हमारे साथ बिताओ ना, तुम से है कोई दिल का रिश्ता, हर किसी को दिल का हाल हम सुनाते हैं कहाँ!! #ठहरो_तो_ज़रा #yourquotedidi #yourquotebaba