Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ बातें मेरे दिल में हैं, कभी मिलोगे तो बताऊंगा,

कुछ बातें मेरे दिल में हैं,
कभी मिलोगे तो बताऊंगा,
तेरी सीरत जैसे सोने की,
मैं तो पीतल में तोला जाऊंगा,
तेरी सूरत में हैं चांद लगे,
और मैं तुझमें चमकना चाहूंगा,
अगर, कभी कोई देगा वर्दान मुझे,
मैं सिर्फ तेरा होना चाहूंगा,
मुझको दुनिया से अब डर लगता हैं,
मैं तो तुझमें खोना चाहूंगा,
यहा मिलकर भी सब खो जाता हैं,
तुझको लकीरों में लेकर आऊंगा,
एक शायरी मैंने लिखी हैं,
कभी फुर्सत में सुनाऊंगा,
तेरे साथ रहेगा नाम मेरा,
मैं तेरी कहानी में पुकारा जाऊंगा,
कुछ बातें अब भी मेरे दिल में हैं,
कभी मिलोगे तो बताऊंगा,

©Vivek Boniyal कुछ बातें और तुम.....
#kuchbaateindilki💕💕 #vivekkishayari #Vibhu_dairy #alfaazmereapne #voiceandwordsbyvivek

#togetherforever
कुछ बातें मेरे दिल में हैं,
कभी मिलोगे तो बताऊंगा,
तेरी सीरत जैसे सोने की,
मैं तो पीतल में तोला जाऊंगा,
तेरी सूरत में हैं चांद लगे,
और मैं तुझमें चमकना चाहूंगा,
अगर, कभी कोई देगा वर्दान मुझे,
मैं सिर्फ तेरा होना चाहूंगा,
मुझको दुनिया से अब डर लगता हैं,
मैं तो तुझमें खोना चाहूंगा,
यहा मिलकर भी सब खो जाता हैं,
तुझको लकीरों में लेकर आऊंगा,
एक शायरी मैंने लिखी हैं,
कभी फुर्सत में सुनाऊंगा,
तेरे साथ रहेगा नाम मेरा,
मैं तेरी कहानी में पुकारा जाऊंगा,
कुछ बातें अब भी मेरे दिल में हैं,
कभी मिलोगे तो बताऊंगा,

©Vivek Boniyal कुछ बातें और तुम.....
#kuchbaateindilki💕💕 #vivekkishayari #Vibhu_dairy #alfaazmereapne #voiceandwordsbyvivek

#togetherforever