Nojoto: Largest Storytelling Platform

world health day जान – ए - ज़िन्दगी सन्नाटे में

world health day जान – ए - ज़िन्दगी

सन्नाटे में मौजूदगी का अहसास है ज़िन्दगी
कभी खुश तो कभी उदास हैं ज़िन्दगी
अंत से भरा होगा मौत का समुंदर
उस मौत के सफर के बीच एक प्यास हैं ज़िन्दगी

खुदा के इशारों की दास हैं ज़िन्दगी
समझे इतिहास, न समझे तो बकवास है ज़िन्दगी
मरना तो है एक दिन हर शकस को यहां
उस मौत से पहले जीने कि कुछ आस हैं ज़िन्दगी

मेहनत से जीने का ईमान हैं ज़िन्दगी
अगर करो संघर्ष तो महान हैं ज़िन्दगी
बटोर लो खुशियां हो सके जितनी यहां
क्योंकि जब तक जान हैं तो जहान है ज़िन्दगी

कर्म के पैसों का मकान हैं ज़िन्दगी
हर एक शक्स की जान है ज़िन्दगी
चलेगी तलवार एक दिन हम सब पर
पर रुकी है मौत जिसमें वो मयान है ज़िन्दगी

न मिले तो अकेली, मिले तो यार हैं ज़िन्दगी
शान से जीओ तो उपहार है ज़िन्दगी
चलेगा ये जीवन ज़िन्दगी से होकर मौत तक
उस बीच खोदे तो दरार,खोजे तो बहार है ज़िन्दगी

दुनिया के दौड़ में हालात है ज़िन्दगी
टूटे माहौल में एक जज़्बात है ज़िन्दगी
कर के देख लो दो पल बात खुद से अकेले
मिला लो हाथ तो मुलाकात हैं ज़िन्दगी

मौत के उजाले तक एक रात है ज़िन्दगी
अगर खाओ ठोकर तो लात हैं ज़िन्दगी
क्या वजूद है “वियोगी” तेरा इस ऊंची दुनिया में
कहां खड़े तो देख लो औकात हैं ज़िन्दगी।

- Vijender saroya viyogi Madhavi Choudhary Sana Kapoor Laxmi Kumari Sarika Srivastava Jyoti Shaw 
#vsviyogi
world health day जान – ए - ज़िन्दगी

सन्नाटे में मौजूदगी का अहसास है ज़िन्दगी
कभी खुश तो कभी उदास हैं ज़िन्दगी
अंत से भरा होगा मौत का समुंदर
उस मौत के सफर के बीच एक प्यास हैं ज़िन्दगी

खुदा के इशारों की दास हैं ज़िन्दगी
समझे इतिहास, न समझे तो बकवास है ज़िन्दगी
मरना तो है एक दिन हर शकस को यहां
उस मौत से पहले जीने कि कुछ आस हैं ज़िन्दगी

मेहनत से जीने का ईमान हैं ज़िन्दगी
अगर करो संघर्ष तो महान हैं ज़िन्दगी
बटोर लो खुशियां हो सके जितनी यहां
क्योंकि जब तक जान हैं तो जहान है ज़िन्दगी

कर्म के पैसों का मकान हैं ज़िन्दगी
हर एक शक्स की जान है ज़िन्दगी
चलेगी तलवार एक दिन हम सब पर
पर रुकी है मौत जिसमें वो मयान है ज़िन्दगी

न मिले तो अकेली, मिले तो यार हैं ज़िन्दगी
शान से जीओ तो उपहार है ज़िन्दगी
चलेगा ये जीवन ज़िन्दगी से होकर मौत तक
उस बीच खोदे तो दरार,खोजे तो बहार है ज़िन्दगी

दुनिया के दौड़ में हालात है ज़िन्दगी
टूटे माहौल में एक जज़्बात है ज़िन्दगी
कर के देख लो दो पल बात खुद से अकेले
मिला लो हाथ तो मुलाकात हैं ज़िन्दगी

मौत के उजाले तक एक रात है ज़िन्दगी
अगर खाओ ठोकर तो लात हैं ज़िन्दगी
क्या वजूद है “वियोगी” तेरा इस ऊंची दुनिया में
कहां खड़े तो देख लो औकात हैं ज़िन्दगी।

- Vijender saroya viyogi Madhavi Choudhary Sana Kapoor Laxmi Kumari Sarika Srivastava Jyoti Shaw 
#vsviyogi