Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाँद मेरे पास एक खूबसूरत चांद है, उस ऊपर के से

चाँद   मेरे पास एक खूबसूरत  चांद है,
उस ऊपर के से भी हसीन,
ज़िन्दगी में उसके होने से आती है खुशनसीबी,
नही आती है कोई भी गम की कील,
मैं खुश हूं क्योंकि वो सिर्फ मेरा है,
मैं खुश हूँ क्योंकि वो मुझे कभी अंधेरे में नही रहने देता,
मैं खुश हूं क्योंकि वो मेरे दिल का सुकून है,
मैं खुश हूं क्योंकि वो मेरी मोहब्बत का जुनून है,
माना की वो मुझसे थोड़ा सा दूर रहता है,
पर हर पल वो मेरे दिल की धड़कन में धड़क के बहता है,
वो मेरे लिए अनमोल है खास है,
मेरी ज़िंदगी है वो मेरी ऋचा की आवाज़ है,
मुझे यकीन है ऐसा किसी के पास नही,
मेरी दुनिया से है उसके बिना कुछ मेरे पास नही,
मेरा दुनिया मे सबसे निराला है,
ज़िन्दगी के हर किस्से में वो मेरे प्यार की ज्वाला है,
खुश हूं मेरे हमेशा यूँ ही अपनी चांदनी मुझे देना,
हमेशा मेरी ऋचा में तू ऐसे ही रहना.....
❤️❤️

©Ye DiL Ki BaaT Haiii मेरा चाँद
#new_lines
#love_emotions
चाँद   मेरे पास एक खूबसूरत  चांद है,
उस ऊपर के से भी हसीन,
ज़िन्दगी में उसके होने से आती है खुशनसीबी,
नही आती है कोई भी गम की कील,
मैं खुश हूं क्योंकि वो सिर्फ मेरा है,
मैं खुश हूँ क्योंकि वो मुझे कभी अंधेरे में नही रहने देता,
मैं खुश हूं क्योंकि वो मेरे दिल का सुकून है,
मैं खुश हूं क्योंकि वो मेरी मोहब्बत का जुनून है,
माना की वो मुझसे थोड़ा सा दूर रहता है,
पर हर पल वो मेरे दिल की धड़कन में धड़क के बहता है,
वो मेरे लिए अनमोल है खास है,
मेरी ज़िंदगी है वो मेरी ऋचा की आवाज़ है,
मुझे यकीन है ऐसा किसी के पास नही,
मेरी दुनिया से है उसके बिना कुछ मेरे पास नही,
मेरा दुनिया मे सबसे निराला है,
ज़िन्दगी के हर किस्से में वो मेरे प्यार की ज्वाला है,
खुश हूं मेरे हमेशा यूँ ही अपनी चांदनी मुझे देना,
हमेशा मेरी ऋचा में तू ऐसे ही रहना.....
❤️❤️

©Ye DiL Ki BaaT Haiii मेरा चाँद
#new_lines
#love_emotions