Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल टूटना क्या होता है? यह हमने भी देख लिया, और वो

दिल टूटना क्या होता है? यह हमने भी देख लिया,
और वो कहते हैं, कि अब हमने जीना सीख लिया।

उनके मतलब बदलते ही, अपनों को कुचल दिया।
 धोखेबाजों ने मतलब के लिए आशिक बदल लिया।

अहर्निश चौबीसों घंटे जिसका हर जगह साथ दिया,
हमसे स्वार्थ पूर्ण होते ही, हम पर ही आघात किया।

बहुत मुबारक हो तुमको, नई राह में जो मिले पिया,
एक दिन बहुत  पछताओगे, तुमने ऐसा क्यों किया?

टाइम पास करने रातभर, बेगानों से हाथ मिला लिया,
अपने स्वार्थों के लिए, इश्क़ को मौत का सिला दिया।

-Real Poetry "The Voice Of 💔Heart" #Real_Poetry "#मतलबी #रिश्ते #और #उनकी #ओकात"

#emptystreets
दिल टूटना क्या होता है? यह हमने भी देख लिया,
और वो कहते हैं, कि अब हमने जीना सीख लिया।

उनके मतलब बदलते ही, अपनों को कुचल दिया।
 धोखेबाजों ने मतलब के लिए आशिक बदल लिया।

अहर्निश चौबीसों घंटे जिसका हर जगह साथ दिया,
हमसे स्वार्थ पूर्ण होते ही, हम पर ही आघात किया।

बहुत मुबारक हो तुमको, नई राह में जो मिले पिया,
एक दिन बहुत  पछताओगे, तुमने ऐसा क्यों किया?

टाइम पास करने रातभर, बेगानों से हाथ मिला लिया,
अपने स्वार्थों के लिए, इश्क़ को मौत का सिला दिया।

-Real Poetry "The Voice Of 💔Heart" #Real_Poetry "#मतलबी #रिश्ते #और #उनकी #ओकात"

#emptystreets