Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ सा कोई प्यारा क्यों नहीं होता हैं, माँ जैसा प्

माँ सा कोई प्यारा क्यों नहीं होता हैं,
माँ जैसा प्यार दोबारा नहीं होता हैं,
कहने को कभी मिल जाये कोई अगर,
पर माँ की तरह नहीं कोई समझता है,
और खूबसूरत होती हैं वो हर चीज़,
जिसकों माँ ने प्यार से सँवारा होता है,
बचाने को नज़र से टीका लगाया होता हैं,
लौरी के ताने बानों में सुकून होता है,
माँ का आँचल हर गम से दूर रखता है,
सिफारिश रब से माँ का हर शब्द करता है,
बच्चे की रगों में माँ का प्रेम दौड़ता हैं,
हर बच्चा अधूरा माँ के बिन ये वजूद बोलता है,
और माँ की परवरिश ही बच्चे का व्यक्तित्व तौलता है,
तारीफ़ फूलों की नहीं माली की भी करना है,
हर किसी के अक्स में माँ का भी अक्स बोलता है।

©Priya Gour
  माँ ❣️
maine maa ko propose krliya jb bhi is duniya me janam lu mughe aap hi maa ke rup me chahiye maa 🌸❣️
#proposeday 
#nojotowriters 
#maa 
#8feb 8
priyagour7765

Priya Gour

Gold Star
Super Creator
streak icon2

माँ ❣️ maine maa ko propose krliya jb bhi is duniya me janam lu mughe aap hi maa ke rup me chahiye maa 🌸❣️ #proposeday #nojotowriters #maa #8feb 8 #कविता

3,189 Views