वो जब –जब मिलते हैं हमसे , सुनना सुनाना ज़रा कम होता है!! वो आंखों से कहते हैं बेमिसाल , हम ज़रा –ज़रा समझ लेते हैं !! वो छोटी सी बात को ,कहानी कहते हम पढ़कर किस्सा समझ लेते हैं!!! कुछ बातें दिल की आंखों से कहते , जाने कितने लफ्जों को समेट लेते हैं!! ©manju Ahirwar #kisse #mdeep # nojotowrite #कहानी #life