क़िताबी बातें "जीवन हमारा नश्वर है कर दे सबपर कुरबान" ये बाते सिर्फ क़िताबी रहे क्या करोगे खुदपर नाज़? गोद लेले ए बाते हमें अपनी राह पर चलना सीखा इस परवरिश की भूख है हमें हमें ज़िंदगी जीना सीखा उस नगरी में ले चल हमें जहाँ बंद दरवाज़े नही , तो कुछ दहलीज़ें नहीं आसमानो के नीचे सुला दे हमें अहमियत उतरन की बता दे हमें करेंगे क्या संभालकर चीज़ों को हम संग ले जाने की इजाज़त जब कब्र न दे क़ीमत ही नही इस उतरन की कदर तो देख ही लेंगे उन आँखों में "जीवन हमारा नश्वर है कर दे सबपर कुरबान" ये बाते सिर्फ क़िताबी रहे नहीं होगा हमें रास... :-नर्गिस बानो हैदरअली कविता :- क़िताबी बातें #nojotohindi#nojotohindikavita#nojotowodhindiquotestatic