लाख बार मनाएंगे आपको रूठ जानें में बस कभी साथ न छोड़ना ये रिश्ता निभाने में... मोहब्बत करते है हम बस आपसे ये बात बता दी है मैंने ज़माने में... कि आ जाए कितनी भी उलझने मोहब्बत की राह में हर एक उलझन सुलझाएं तुम्हें अपना बनाने में... हाँ नहीं मिलता मुझे चैन किसी भी राजघराने में मैं खोजता हूं सुकून जो मिला तेरे ठिकाने में... कि नहीं चाहिए मुझे ये दोलत शोहरत कुछ भी मुझे तो चाहिए वो खुशी जों मिलती हैं तेरे मुस्कराने में...❣️ ©Varun Gupta #gy