Nojoto: Largest Storytelling Platform

और उसका दिल तेरी ही बातें कर रहा, फिर से यादों में

और उसका दिल तेरी ही बातें कर रहा,
फिर से यादों में तेरी दिन से रातें कर रहा।

याद है वो सर्द हवायें, वो चाँदनी रातें, वो प्यारी बातें,
उसका वो पास आना, तुम्हारा वो बच्चों सा सरमाना।

क्या भूल गये, उसकी वो यादें
क्या भूल गये, अपनी वो वादें।

कि अब उसका होठों पें जिर्क नहीं तुझे,
सच बताना "अमन", अब ज़रा भी फिर्क नहीं तुझे!


सोचा था आज, ख़ुदगर्ज और धोखेबाज 
लिख देंगे तुझे;
क्या पता था, अपने रोग का इलाज 
लिख देंगे तुझे ... 🤍 ❣️





.

©Aman Sri
  #ruktiShanshe #RogKaElaaz #AmanSri #hindishayri #HindiPoetry