Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितनी ही कोशिश कर लो। आप मुझे रोक नहीं पाओगे। हज

कितनी ही कोशिश कर लो। 
आप मुझे रोक नहीं पाओगे। 
हजारों पत्थर फेंको! 
कितने ही टोको? 
पर मेरी राह मोड नहीं पाओगे। 

मैं निकल चला हूँ 
जिस राह पर , 
तुम झुंड में रहोगे और 
मुझे तनहा ही पाओगे । 

इस हथेली को समेटकर 
मुठ्ठी बनानी है और 
हथेली खुलेगी तो 
पूरा आसमान पाओंगे । 

ये चाँद सितारे ही नहीं 
मेरी भूख में सूरज भी पाओंगे । 
कितनी ही कोशिश कर लो। 
आप मुझे रोक नहीं पाओगे। 


तनहा शायर हूँ - यश











.x

©Tanha Shayar hu Yash #Hum_Tum #tanhashayarhu #tanhashayari #TANHAPOEM #tanhakavita #Yashpalsejwal
कितनी ही कोशिश कर लो। 
आप मुझे रोक नहीं पाओगे। 
हजारों पत्थर फेंको! 
कितने ही टोको? 
पर मेरी राह मोड नहीं पाओगे। 

मैं निकल चला हूँ 
जिस राह पर , 
तुम झुंड में रहोगे और 
मुझे तनहा ही पाओगे । 

इस हथेली को समेटकर 
मुठ्ठी बनानी है और 
हथेली खुलेगी तो 
पूरा आसमान पाओंगे । 

ये चाँद सितारे ही नहीं 
मेरी भूख में सूरज भी पाओंगे । 
कितनी ही कोशिश कर लो। 
आप मुझे रोक नहीं पाओगे। 


तनहा शायर हूँ - यश











.x

©Tanha Shayar hu Yash #Hum_Tum #tanhashayarhu #tanhashayari #TANHAPOEM #tanhakavita #Yashpalsejwal