आगे अँधेरा सुनसान रास्ता था, हिम्मत कर हम आगे बढ़ें और हमें रोशनी मिल गई हमें ज़िंदगी मिलगई, सुना था हर रात के बाद सवेरा होता है, जिसे शिद्दत से चाहो वो एक न एक दिन मेरा होता है, आगे अंधेरा सुनसान रास्ता था मगर, हिम्मत कर के जब आगे बढ़े हमें वो मिल गए जिनसे ज़िंदगी के धागे बन्धे। अरुणा😊 #teraintzar