याद बहुत आती है तेरी, तुझे ना भूल पाना मजबूरी है मेरी, मन बहलाने के लिए सुन भी लू कुछ गीत तो, हर गीत में तेरी यादें, हर शब्द में तेरी बेवफाई, मैंने कोनसी तुझसे दुनिया मांग ली, जो जाने का बहाना भी ना बता पाया तू, जिस प्यार को सदियों से निभा रही हु मैं, कुछ पल भी ना निभाया पाया तू। तेरा इंतज़ार करना मेरी आदत है, तू आये न आये पड़ता न कोई फर्क इससे है, हम मुस्कुरा कर जिये जाएंगे ये ज़िन्दगी, शायद हमारे जाने के बाद तुझे भी कभी याद आये हमारी। #brokenhearts #istillwaitforu #istillloveu