Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी प्यार की बूंद को तरसता है दिल तुझसे मिलने को

तेरी प्यार की बूंद को तरसता है दिल
तुझसे मिलने को तड़पता है दिल
स्वाति नक्षत्र की बूंद को तड़पे जैसे चातक
मन मेरा भी तरसता यूं ही
मिले जो प्यार का कतरा भी तुम्हारा
सीप की तरह हो जाऊं जल मग्न
मोती सा हो जाए जीवन सारा

©Dr  Supreet Singh
  #तेरे_प्यार_को_तरसता_है_दिल