चारों तरफ़ बहुतेरे हैं अज़दहा इंसान के भेष में अब ख़ुद और ख़ुदा के अलावा भरोसा करना है मुश्किल ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "अज़दहा" "azdahaa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है अज़गर, अजगर, साँप एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है python, snake. अब तक आप अपनी रचनाओं में अज़गर शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द अज़दहा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- मैं सो रहा था और मिरी ख़्वाब-गाह में इक अज़दहा चराग़ की लौ को निगल गया