Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रभु मैं रहा न बेसहारा तेरा हाथ जिस

 
            प्रभु मैं रहा न बेसहारा
तेरा हाथ जिसने पकड़ा,वो रहा न बेसहारा
दरिया में डूबकर भी, उसे मिल गया किनारा
सुनता है प्रभु उसी की, जिसने उसे पुकारा
डूबा जो प्रेम सागर, मिलता उसे किनारा
तेरा हाथ जिसने पकड़ा, वो रहा न बेसहारा।
झूठी है सारी दुनिया, झूठी है सारी बातें
झूठा है रूप सबका, झूठी सारी जमातें
समझाया जिंदगी ने, भले काम का इशारा
तेरा हाथ जिसने पकड़ा, वो रहा न बेसहारा।

©Sunita
  #बेसहारा