सबका अच्छा करके देख लिया हमने अजनबियों को अपना बनाके देख लिया हमने अपनो को परख के और आज़मा के भी देख लिया हमने होती है जब भी ज़रूरत हमे किसी के साथ की तब-तब हर- बार हर-जगह ख़ुदको अकेले खड़े है देख लिया हमने होते है सभी साथ तुम्हारे सिर्फ़ अपने ही मतलब से सब जगह मुँह की खाने के बाद आख़िर ये बात भी समझ ली हमने ख़ुदको अब संभालना और अकेले जीना भी आख़िर सिख ही लिया हमने सबका अच्छा करके देख लिया हमने " नशीब सैन " #nashibsain #nashibsingh #ncb #nseeb #baba #nazm #ghazal #shayari #tunahraapnancb