Nojoto: Largest Storytelling Platform

suno साथ निभाने का था वादा मैं हाथ पकड़ कर चल दिय

suno

साथ निभाने का था वादा
मैं हाथ पकड़ कर चल दिया

एक मोड़ आया ऐसा भी वो
मेरा साथ छोड़ कर चल दिया

इंतजार मैं उसके खड़ा रहा
मौसम और वक्त भी बदल दिया

वो बदल के ऐसा बदला के
मेरे हालात भी उसने बदल दिया

आज भी इसी उम्मीद पर हूं
वो लौट कर फिर आ जाए

पाबंदियां हटा ले सारी वो
दो बाते प्यार की हो जाए

क्यूं ना फिर से हमारे सफर
की एक नई शुरुआत हो जाए

VISHUUU...✍️

©VISHUU________VN
  #duniya #jnvshayari #vishuuuu