जो एक बात दिल में है तुम कहो तो बोल दूँ। जो बीत गए हैं पल तुम कहो तो मोड़ दूँ। जो गुजारी हमने शामें साथ थी जो खाई हमने कसमें साथ थी। तुम कहो तो उन कसमों को तोड़ दूँ। जो एक राज़ दिल में है, तुम कहो तो खोल दूँ। जो बिखर गए हैं पन्ने लम्हो के तुम कहो तो जोड़ दूँ। जो तुम्हारी दोस्ती में शिद्दत थी वो मेरी बेइंतहा मोहब्बत थी तुम कहो तो वो मोहब्बत भी छोड़ दूँ। #NojotoQuote दोस्ती v/s प्यार #dostipyaar #nojoto #kavishala