स्पर्श और प्यार प्रश्न = अगर स्पर्श का वजूद नही होता.. तो बादल क्यों बर्षते आसमा से जमीन पर..? अगर स्पर्श का वजूद नही होता ..तो परवाने क्यों जल जाते समां के पास आकर...? उत्तर= प्यार के बिना स्पर्श तो ज़हर के सामान है, क्योंकि सिर्फ स्पर्श होता तो 2 लोगो के मिलन पर वो क्यों खो जाते है एक दूसरे की आगोश में ..? वजूद है तो सिर्फ प्यार का💝 बिना प्रेम के शरीर शिथिल पड़े मृत मन के समान है। वजूद है सिर्फ प्यार का, स्पर्श का नही । -ब्रजराज सिंह (beeje) please read this...❤️ #beejegalleryseries #beeje #alfaaz_bb #hindipoetry #hindilove #shikohabad #hindi #dehli #shayri #quitelove