Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिन्दगी हैं rush से भरी जहाँ देखो भीड़ भाड़ कहाँ

जिन्दगी हैं rush से भरी जहाँ देखो भीड़ भाड़

कहाँ जाए इंसान, कभी नौकरी कभी छोकरी

को ले के हैं परेशान, उम्र बड़ रही हैं चिंताए हजार

इंतज़ार कर रहा स्टेशन पर खड़ा एक बुजुर्ग इंसान

छोड दिया सबने उसका साथ, बेटी के घर जा रहा लेकर दो समान बेटों ने उसका सब पैसा दौलत खा लिया

कर छूट गया घर बार, इस rush की दुनियां मे ज्यादा तर सभी का ऐसा हैं हाल, माता पिता बोझ लगने लगे कहाँ जाए ये बूढ़े लोग ले कर अपना

ऊपर भी rush हैं कि मुक्ति



जर जर शरीर, मौत भी नहीं आती कि शांति मिले शब्द नहीं मिलती मांगने पर भी, भीड़ हैं जी का जंजा

©Ravi Kumar (AB369)
  #rush #rushdasadaf #Ga #ravi #gindgi #Gif #hi #Hindi #Culture #Sa