Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यों मैं करोड़ो की भीड़ में ढूँढू दामन प्यार का ,

क्यों मैं करोड़ो की भीड़ में ढूँढू दामन प्यार का , 
जब मेरे पास साथ हो तुझ जैसे यार का । 
  
तेरे कंधे पे सर रख मैं  रोई सौ दफा , 
ज़िन्दगी कि राह में लड़खडाते कदमों 
को संभाला तूने हर दफा।

लोगों से मिली जख्मों का ,
तेरी यारी बनी मरहम मेरा ।
ज़िन्दगी के उदासी आलम में ,
तेरी यारी बनी ख़ुशीयों का पैगाम मेरा। 

 Happy Birthday Devanti 
❤



                                             (Maya Paswan) #bstfrnds👩‍❤️‍💋‍👩
क्यों मैं करोड़ो की भीड़ में ढूँढू दामन प्यार का , 
जब मेरे पास साथ हो तुझ जैसे यार का । 
  
तेरे कंधे पे सर रख मैं  रोई सौ दफा , 
ज़िन्दगी कि राह में लड़खडाते कदमों 
को संभाला तूने हर दफा।

लोगों से मिली जख्मों का ,
तेरी यारी बनी मरहम मेरा ।
ज़िन्दगी के उदासी आलम में ,
तेरी यारी बनी ख़ुशीयों का पैगाम मेरा। 

 Happy Birthday Devanti 
❤



                                             (Maya Paswan) #bstfrnds👩‍❤️‍💋‍👩
mayavi1830161344043

❤mayavi❤

New Creator