Nojoto: Largest Storytelling Platform

“बिगुल” लघुकथा अनुशीर्षक में://👇👇 बात हमारे ही

“बिगुल”
लघुकथा
अनुशीर्षक में://👇👇

 बात हमारे ही शहर के जाने माने एक प्रसिद्ध आवासीय विद्यालय की है। जहाँ बहुत मेहनत करके छात्र और छात्राएं परीक्षा को उत्तीर्ण करके प्रवेश पाते हैं। बात सन् 2001 की है जब कुछ छात्राएं वहाँ के हॉस्टल में रहने आई। वहांँ का छात्रावास छात्र और छात्राओं दोनों ही का कुछ दूरी पर था जहाँ क्रमशः पुरुष और महिला वार्डन थी। वहांँ रहने पर छात्राओं को पता चला कि वहांँ का छात्रों के हॉस्टल का वार्डन रात में आकर छात्राओं के साथ छेड़खानी करता था। कुछ दिन तो छात्राएं चुप रहीं। लेकिन जब देखीं कि पानी सर से ऊपर जा रहा है तो उन लोगों ने आपस में बात कर एकत्रित होकर दोनों छात्रावास के वार्डन के खिलाफ़ बिगुल बजा दिया, क्योंकि बिना महिला वार्डन के कोई भी उनके कमरे में जा नहीं सकता था। एक दिन जैसे पुरुष वार्डन रात के 11 बजे छात्रावास प्रवेश किया सब छात्राओं ने मिलकर उसकी धुनाई कर दी और साथ में महिला वार्डन को भी अच्छे से सबक सिखाया। 
      दूसरे दिन शिकायत विद्यालय के मैनेजमेंट वालों के पास पहुँचा तो उन लोगों ने छात्राओं से पूछा आप लोगों ने पहले हमसे शिकायत करनी चाहिए थी। सभी छात्राओं ने एक स्वर में  कहा हम लोग शिकायत करते तो भी आप लोग कोई एक्शन नहीं लेते और समझा कर सब बात खत्म करने को कहते। इसलिए हमने अपने स्तर पर ही इन लोग सबक सीखा दिया।
बहुत बात विवाद के बाद दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं हुआ तो फ़िर छात्राओं ने कहा की आप लोग के खिलाफ़ हम बिगुल बजा देंगे और सरकार से शिकायत करेगें। यहांँ क्या क्या होता है। एकता में शक्ति होती है उस विद्यालय के लोगों को पता चला गया। और सबने वार्डन को जेल भेजवा दिया।
#बिगुल
#जन्मदिन_qeh22 
#collabwithक़लम_ए_हयात
#क़लम_ए_हयात
#unique_upama
“बिगुल”
लघुकथा
अनुशीर्षक में://👇👇

 बात हमारे ही शहर के जाने माने एक प्रसिद्ध आवासीय विद्यालय की है। जहाँ बहुत मेहनत करके छात्र और छात्राएं परीक्षा को उत्तीर्ण करके प्रवेश पाते हैं। बात सन् 2001 की है जब कुछ छात्राएं वहाँ के हॉस्टल में रहने आई। वहांँ का छात्रावास छात्र और छात्राओं दोनों ही का कुछ दूरी पर था जहाँ क्रमशः पुरुष और महिला वार्डन थी। वहांँ रहने पर छात्राओं को पता चला कि वहांँ का छात्रों के हॉस्टल का वार्डन रात में आकर छात्राओं के साथ छेड़खानी करता था। कुछ दिन तो छात्राएं चुप रहीं। लेकिन जब देखीं कि पानी सर से ऊपर जा रहा है तो उन लोगों ने आपस में बात कर एकत्रित होकर दोनों छात्रावास के वार्डन के खिलाफ़ बिगुल बजा दिया, क्योंकि बिना महिला वार्डन के कोई भी उनके कमरे में जा नहीं सकता था। एक दिन जैसे पुरुष वार्डन रात के 11 बजे छात्रावास प्रवेश किया सब छात्राओं ने मिलकर उसकी धुनाई कर दी और साथ में महिला वार्डन को भी अच्छे से सबक सिखाया। 
      दूसरे दिन शिकायत विद्यालय के मैनेजमेंट वालों के पास पहुँचा तो उन लोगों ने छात्राओं से पूछा आप लोगों ने पहले हमसे शिकायत करनी चाहिए थी। सभी छात्राओं ने एक स्वर में  कहा हम लोग शिकायत करते तो भी आप लोग कोई एक्शन नहीं लेते और समझा कर सब बात खत्म करने को कहते। इसलिए हमने अपने स्तर पर ही इन लोग सबक सीखा दिया।
बहुत बात विवाद के बाद दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं हुआ तो फ़िर छात्राओं ने कहा की आप लोग के खिलाफ़ हम बिगुल बजा देंगे और सरकार से शिकायत करेगें। यहांँ क्या क्या होता है। एकता में शक्ति होती है उस विद्यालय के लोगों को पता चला गया। और सबने वार्डन को जेल भेजवा दिया।
#बिगुल
#जन्मदिन_qeh22 
#collabwithक़लम_ए_हयात
#क़लम_ए_हयात
#unique_upama