कोई होता तो सुन लेता कोई होता तो कह लेते ये न सोचते तो काश! हर लम्हा वो जी लेते... थाम कर प्याली हाथ रंग होठों पे रख लेते ज़ुबाँ पे गुफ़्तगू का स्वाद एक महफ़िल सी आँखों में धड़कने जब भी नम पड़ती कशिश को चाय पी लेते जलते वक़्त की तल्ख़ी मोहब्बत फूँक भर देते माकूल होंठ और ज़ुबाँ के बेचैन ज़िन्दगी करते धड़कने थाम कर अपनी अपने होने का दम भरते रंगोरू शोख़ दुनियाँ में साथ अपने यों चल पड़ते बेकस सी साँसों में सब्ज़ खुशबू पिरो लेते तलत जी के ही जज़्बे से हर लम्हा वो जी लेते जब जमने लगते ख़्वाब गर्म एक चाय पी लेते #toyou#teetotaller#teaspeaks#teatalk#yqlife#yqcolours