एक ख़्वाब ऐसा हो तुम जिसका जिक्र हर रात होता तुम दूर हो बेशक पर तुम्हारा साथ हमेशा साथ होता हैं दिल में रहते हो तुम मेरे हर पल मेरे इसलिए मेरी हर कहानी में एक पन्ना तुम्हारे लिए खास होता हैं.. ©Drx. Mahesh Ruhil #Dilme