Nojoto: Largest Storytelling Platform

दूसरों की गलतियों पे लिखना आम कर दिया है; मशहूर

दूसरों  की  गलतियों पे लिखना आम कर दिया है;
मशहूर  होने  के  लिए ये अच्छा काम कर दिया है... 

चार  दिन  भगवान  से माँगा वो नहीं मिला इनको;
इन्होंने  उस भगवान  को  भी बदनाम कर दिया है... 

भाई  की  प्रेमिका  को  भी  नहीं बक्शा है इन्होंने;
ऐसे  लोगों  को  मैंने दूर से ही प्रणाम कर दिया है... 

गाँव  में  जब  बाढ़  आई, तो सारे लोग भाग गए;
जो  डटे  रहे,  वैसे  वृक्षों  को सलाम कर दिया है...

ज़िन्दगी  में   कई  तूफान  आए  और  चले  गए;
हमेशा जलकर, 'दीप' ने अपना नाम कर दिया है... दूसरों  की  गलतियों पे लिखना आम कर दिया है;
मशहूर  होने  के  लिए ये अच्छा काम कर दिया है... 

चार  दिन  भगवान  से माँगा वो नहीं मिला इनको;
इन्होंने  उस भगवान  को  भी बदनाम कर दिया है... 

भाई  की  प्रेमिका  को  भी  नहीं बक्शा है इन्होंने;
ऐसे  लोगों  को  मैंने दूर से ही प्रणाम कर दिया है...
दूसरों  की  गलतियों पे लिखना आम कर दिया है;
मशहूर  होने  के  लिए ये अच्छा काम कर दिया है... 

चार  दिन  भगवान  से माँगा वो नहीं मिला इनको;
इन्होंने  उस भगवान  को  भी बदनाम कर दिया है... 

भाई  की  प्रेमिका  को  भी  नहीं बक्शा है इन्होंने;
ऐसे  लोगों  को  मैंने दूर से ही प्रणाम कर दिया है... 

गाँव  में  जब  बाढ़  आई, तो सारे लोग भाग गए;
जो  डटे  रहे,  वैसे  वृक्षों  को सलाम कर दिया है...

ज़िन्दगी  में   कई  तूफान  आए  और  चले  गए;
हमेशा जलकर, 'दीप' ने अपना नाम कर दिया है... दूसरों  की  गलतियों पे लिखना आम कर दिया है;
मशहूर  होने  के  लिए ये अच्छा काम कर दिया है... 

चार  दिन  भगवान  से माँगा वो नहीं मिला इनको;
इन्होंने  उस भगवान  को  भी बदनाम कर दिया है... 

भाई  की  प्रेमिका  को  भी  नहीं बक्शा है इन्होंने;
ऐसे  लोगों  को  मैंने दूर से ही प्रणाम कर दिया है...
deepved1059

Deep Ved

New Creator