राम मर्यादा की मूरत राम,समर्पण की प्रतिमुर्ति राम एक अजेय गाथा राम,जिनका नाम आनन्ददायक राम संस्कार-संस्कृति की एक ऐसी निती जिनके स्मरण मात्र से इंनसान स्वत: धीर हो जाता है राम पुरष से स्त्री तक आदर्श की एक ऐसी छाप जिनका स्वभाव धारण करने से ना जाने कितनो के भाव,,! निश्छलता एवं प्रेम से भर उठता है, राम जो तनिक मात्र भी किसी में विचरे तो कुल का कुल पवित्र हो जाए,,! राम हमारी संस्कृति हमारी सभ्यता की वो धरोहर हैं जो ना कभी पाखंड के छलावे में आए ना कभी अनेक वीरता पुर्ण कार्य करके भी अहंकार में आए राम सहज-सामान्य जिन्हे कभी धर्म विशेष का न मानकर न ईश्वर जानकर बस एक युग पुरूष के रूप में भी देखा जाए तो हम सब इंनसान बन जाए,,! हे राम मेरा तन-मन तुम्हें समर्पित मेरा जीवन आपके आदर्शों को समर्पित,,! #सबके#अपन,अपने राम#NojotoEngish#Nojotohindi# Varsha Singh Baghel(शिल्पी) Saurav Tiwari