ब्रा स्ट्रिप जाने क्यूँ ,जाने क्यूँ ? कपड़ो में बेमानी हो गयी जाने क्यूँ , जाने क्यूँ ? कपड़ो में बेमानी हो गयी। बनियान का मोल नही बनियान का मोल नही दुनिया ब्रा स्ट्रिप की दिवानी हो गयी। जाने क्यूँ , जाने क्यूँ ? कपड़ो में बेमानी हो गयी। यही तो षडयंत्र हैं साहेब, कपड़ो में दरार क्या पड़ी, मर्यादा भंग हो गयी। जाने क्यूँ? पहली बात ये कोई taboo नही हैं, क्युकी दिख रही है मतलब पहनी है पहनी है मतलब कुछ छुपाया है,ना की कुछ दिखाया है । कुछ छुपाना तो taboo नही हो सकता ना, छुपाने से किसीकी मर्यादा भंग नही होती । ओर मुझे बताओ यार वो कन्धे पर होती हैं। किसी धर्म ,किसी कास्ट ,किसी कोम्मुयुनिटि मे ये तो नही लिखा, या कोई कहता नही है कन्धे पर छोटा सा पार्ट दिखने से किसी की मर्यादा भंग होती है , वो तो फिर भी कपडा है, एक चिन्दी है यार , ओर ये बात समझना जरुरी हैं, अगर कुछ पहना है तो मतलब कुछ छुपाया है ना की कुछ दिखाया हैं। मैने लेडीज़ को देखा है बोलते हुए , की यार ये क्या है मुझे तो समझ नही आ रही की देख दिख रही है। ये भी तो कपडा हि है यार, तो इसके दिखने में क्या प्रॉब्लम हैं? कोई अंग पृदर्शन तो नही हो रहा, ये बात तो समझनी पड़ेगी मर्दो को भी ये हि कहूंगा, अगर चिन्दी को देखकर तुम्हारी ठरक उत्सुकत होती है ना तो प्रॉब्लम तुम्हारी हैं। ओर कुछ बडे दिगजो को भी दिक्कत होती है, तो उन्हे भी कहूंगा अगर कुछ दिख रहा है, तो कुछ पहना है तो मतलब कुछ छुपाया है, ना की कुछ दिखाया हैं। सोच बदलो । 🙏🙏 ✍विवेक जैन #ब्रा स्ट्रिप 🙏🙏 #sorry#if#any_mistake #try#my#best#nojoto