"हिमाचल" शब्द का सुन्दर अर्थ 'हिम' का बर्फ , 'अचल' है पर्वत। स्थित 'हिमालय' की श्रृंखला 'पश्चिम ' में सीमा 'ग्यारह सौ सत्तर ' किमी में। १। 'दक्षिण' में हरियाणा , उत्तराखण्ड तक 'उत्तर' में जम्मू -कश्मीर तक। 'पश्चिम' में पंजाब के क्षेत्र पूर्व में चीन और तिब्बत। २। अप्रैल पंद्रह (15) सन अड़तालीस(1948 ) , हुआ गठन, मिलाकर 'रियासत' तीस (30)। इकावन(1951) तक था क्षेत्र आयुक्त हुआ इकावन(1951) में 'ग' अधिनियम पारित। बना उपराज्यपाल , हटा मुख्यायुक्त 'ग ' श्रेणी में बना रहा, छप्पन(1956) तक। ३। इकहत्तर (1971) तक शासन केंद्र का जनवरी पच्चीस ( 25) को मिली पूर्णत: सूचि में नाम देश की आया राज्य 'हिमाचल ' बना अठारवां। हुआ पुनर्गठन , सन बहत्तर(1972) में जिलो की संख्या हुई दस(10) से बारह(12)।४। महत्व अपना ही है इन सबका जनसंख्या में अधिक है कांगड़ा क्षेत्र छोटा सा है हमीरपुर का लाहौल -स्पीति क्षेत्रवार बड़ा।५। बसता दक्षिण में है सिरमौर पूर्व में बसे है किन्नौर। चम्बा , स्पीति उत्तर में स्थित है कुल्लू , मंडी बसे मध्य में। हमीरपुर , बिलासपुर, ऊना , कांगड़ा , पश्चिम में विराजित है। सोलन की है सुन्दर कहानी , शिमला प्रदेश की 'राजधानी'।६। कहलाती है , पहाड़ो की रानी गाथा 'हिमाचल' की 'संजू ' की जुबानी। ७। #संजय कुमार 'संजू' शिमला हिमाचल प्रदेश (9418215510 ) मौलिक , सर्वाधिकार सुरक्षित (कॉपीराइट #himachalday