मैं चाहता हूँ कि अब तुझको मालूम हो ही जाए, मैं तुझी को चाहता हूँ, ये तुझको मालूम हो ही जाए! यूँ बहुत हुआ, तेरे ख़्वाबों ख्यालों में जीते रहना, मैं तुझी पे मरता हूँ, ये तुझको मालूम हो ही जाए! - कृष्णा #gif follow me for more poetry #notojo_hindi