मेरे भीतर एक संगीत बजता रहता है मुझसे दूर जाते हुए तुम्हारे पदचापों का संगीत तुम्हारे जाने के बाद उस संगीत के अलावा और कुछ सुन नही पाया हूँ मैं, इस आशा में कि एक दिन वो संगीत बदल जाएगा, तुम्हारे मुझ तक आते हुए पदचापों के संगीत में प्रेम के बदले मुझे प्रेम नही मिला मुझे मिली है निरा आशाएँ !! #छोटेशहरकाआशिक़ ❤️ #love #nojotohindi