किताबें किताबे कहती हैं शिक्षा सबका अधिकार है मैंने सुना उसकी देश के नौजवान बेरोजगार हैं किताबे कहती हैं सबका साथ सबका विकास मेरे देश में फिर भी फैला है छुआ छूत और जातिवाद सुना था किताबों की जुबानी कुछ बाते नई तो कुछ पुरानी जब जब सरकार निकम्मी हुई युवा को ही हालात बदलनी हुई जब जब खानी पडी है लोगों को लठिया अपनी अधिकार के लिए तब तब बुरा वक़्त अता है सरकार के लिए मैंने सच में सुना है किताबे कहती हैं #stand_with_jnu #stand_with_jnu #किताबे