White सच कहता हूं, तुमसे मिलकर मुझे सुकून मिलता है मेरे दिल की बेचैनी को जैसे कोई मरहम लगाया जाता है तुम्हारे पास बैठकर ,तुम्हारा ध्यान करने से मन शांत रहता है हे प्रभु तुम्हारी आस्था में लीन ये शरीर ,ये मन तुम्हारा ही नाम जपता है । बाल गोपाल ,कृष्ण कन्हैया तुम ही ,तुम ही विष्णु के अवतार हो हे प्रभु तुम्हारी माया,स्नेह से ही ये पूरा संसार चलता है भक्ति भाओ में डूबा इस जग का हर एक इंसान रहता है प्रभु तुम्हारी इक्षा के विपरीत कहां कुछ काम होता है । तुम ही आस्था हो,तुम ही प्यार हो ,तुम ही भक्ति भाव का सबको देते अधिकार हो तुमसे ही पूजा है ,तुमसे ही श्रद्धा है , तुमसे ही जग का सारा त्योहार रहता है । हे प्रभु तुम्हारी माया से ही हम सबका जीवन है ,इस जग का हर एक प्राणी तुम्हें प्रणाम करता है ।। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©लेखनी श्रृंखला #GoodMorning #प्रभु_शरण #प्रभुप्रेम #प्रभु_की_कृपा Hinduism पूजा सक्सेना ‘पलक’ Heer