एक और साल साल बीता पर सवाल नहीं और सवाल बहुत से है एक नहीं, क्या खोया, क्या पाया, क्या सीखा, क्या देखा। पर सामने खड़ी जिंदगी पूछ रही है कितने लम्हों को जिया और कितने लम्हों को बस बिता दिया, मुझे सोच में देख कर मेरा हाथ थामे हुई कह रही है, चल थोड़ा जी ले क्योंकि जवाब देने के लिए तुझे मैंने एक और साल दिया। जियो जी भर के। ❤️ Happy New Year 🎉 #एकऔरसाल #newyear2020 #reflectonlife #livedlife #lovethelifetofullest #yqbaba #yqdidi #grishmapoetry