कृष्ण जन्म की शुभ घड़ी है आई, संग अपने हजारों खुशियाँ है लाई, बागों में भी बहार है आई, संग अपने फूलों की खुशबू है लाई, महक रहा है सारा मधुबन, चहक रही है हर फुलवारी, "कन्हैया" नाम की आवाज़ से, गुंज रही है गोकुल की हर एक गली। #krishna #nojoto #nojotohindi #janamasthmi #hindiquotes #festival #happy #happiness #love