Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुलाबी ठंड के इस माहोल में अक्सर याद तुम्हारी आती

गुलाबी ठंड के इस माहोल में अक्सर याद तुम्हारी आती हैं,
ना जाने यह हवा भी हमसे आपके लिए क्या कुछ नहीं करवाती हैं।
कोई तो जाकर उनसे कह दें कि अपनी अदाओं से कत्लें करना बंद कर दें,
नहीं संभाल पा रहे हैं हम अपने आप को इस कदर पागल जो कर रखा हैं। To My Love Devanshi,

अक्सर तेरी याद हमें पागल बनाकर ही छोड़ने वाली हैं,
मत याद आया करो तुम इतना कि हम जी ना सकें तुम्हारे बिना।
तुम्हें एक बार देखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं,
मुश्किल कर दिया हैं हमारा अब खुलके सांस भी लेना तुम्हारे बिना।

#गुलाबी_ठंड #शीतल #ठंडी #ठंडीहवा #ठंडी_हवा_का_पैगाम #प्यार_का_एहसास #प्यार_भरे_लम्हे #प्यारा_सा_एहसास
गुलाबी ठंड के इस माहोल में अक्सर याद तुम्हारी आती हैं,
ना जाने यह हवा भी हमसे आपके लिए क्या कुछ नहीं करवाती हैं।
कोई तो जाकर उनसे कह दें कि अपनी अदाओं से कत्लें करना बंद कर दें,
नहीं संभाल पा रहे हैं हम अपने आप को इस कदर पागल जो कर रखा हैं। To My Love Devanshi,

अक्सर तेरी याद हमें पागल बनाकर ही छोड़ने वाली हैं,
मत याद आया करो तुम इतना कि हम जी ना सकें तुम्हारे बिना।
तुम्हें एक बार देखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं,
मुश्किल कर दिया हैं हमारा अब खुलके सांस भी लेना तुम्हारे बिना।

#गुलाबी_ठंड #शीतल #ठंडी #ठंडीहवा #ठंडी_हवा_का_पैगाम #प्यार_का_एहसास #प्यार_भरे_लम्हे #प्यारा_सा_एहसास