Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ बड़े लोग कहतें हैं , कि आजकल की generation बड़

कुछ बड़े लोग कहतें हैं ,
कि आजकल की generation बड़ी खराब है ।
पर वो भुल जातें हैं 
ये गालियाँ ,ये झगड़े,ये बदले की भावना    
बेवजह सड़क पे थूकना, आपसी भेदभाव
ये सब किनकी देन है ?
सारी गंदी चिजें इस generation के पास पहुँची कैसे? 
हमारे कुछ बड़े लोगों कि नासमझी से हीं ना ...
और कुछ बच्चे में ईतनी गहरी छाप छुट गई है
कि बड़े होने के बाद भी बन्धे रह जातें हैं,
ईन बकवास चिजों से 
और इनकों हीं
सफलता का पैमाना भी समझने लगतें हैं ।
ये किशोर तो बस 
उन कुरितीयों से ,पिछा छुड़ाना नहीं जानते ।
यही उनकी गलती है, 
और यही उनका अभीशाप भी।
 😑😣😢
नहीं तो आजकल के किशोरों के 
संवेदना के क्या हीं कहने 
ये तो कुत्ते के बच्चों को भी 
अपनी बिस्किट खिलाकर मुस्करा पड़तें हैं !

©Brother avinav #meltingdown
#Fake 
#False 
#Childhood 
#Adolesence 
#said
#Society 
#Hindi
कुछ बड़े लोग कहतें हैं ,
कि आजकल की generation बड़ी खराब है ।
पर वो भुल जातें हैं 
ये गालियाँ ,ये झगड़े,ये बदले की भावना    
बेवजह सड़क पे थूकना, आपसी भेदभाव
ये सब किनकी देन है ?
सारी गंदी चिजें इस generation के पास पहुँची कैसे? 
हमारे कुछ बड़े लोगों कि नासमझी से हीं ना ...
और कुछ बच्चे में ईतनी गहरी छाप छुट गई है
कि बड़े होने के बाद भी बन्धे रह जातें हैं,
ईन बकवास चिजों से 
और इनकों हीं
सफलता का पैमाना भी समझने लगतें हैं ।
ये किशोर तो बस 
उन कुरितीयों से ,पिछा छुड़ाना नहीं जानते ।
यही उनकी गलती है, 
और यही उनका अभीशाप भी।
 😑😣😢
नहीं तो आजकल के किशोरों के 
संवेदना के क्या हीं कहने 
ये तो कुत्ते के बच्चों को भी 
अपनी बिस्किट खिलाकर मुस्करा पड़तें हैं !

©Brother avinav #meltingdown
#Fake 
#False 
#Childhood 
#Adolesence 
#said
#Society 
#Hindi