कूज़े में भर कर पानी रखें अपनी अपनी छतों पर ताकि प्यासा पंछी अपनी प्यास बुझा सके वहांँ पहुँच कर ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "कूज़े" "kuuze" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है मिट्टी का छोटा प्याला, कटोरा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है bowl. अब तक आप अपनी रचनाओं में कटोरा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द कूज़े का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- देखी नहीं थी चाक ने अच्छी तरह से देख ली वैसे भी दिल-फ़रेब थी कूज़े पे कूज़ा-गर की सैर