Nojoto: Largest Storytelling Platform

ए जिंदगी ये कैसी सियासत हैं तेरी .... पल में अपना

ए जिंदगी ये कैसी सियासत हैं तेरी ....

पल में अपना पल में बेगाना 
ये कैसी बनावट हैं तेरी

मतलबी हैं दुनिया हैं मतलब के लोग
अपनों को परेशान देख हैं अपना ही खुश

डराती हैं कम अब ये अंधेरी रातें 
मन के सनसनी से बेहद हैं डर

दिल बना खिलौना यहां
जिंदगी भी हैं हास्य का मंच

मैं और तुम में तरासता इंसान
हैं  "हम" को गया भूल

रिश्तों ने ली हैं करवटें ऐसी 
ना मरना सही ना जीना सुकून
अब तू ही बता इसमें हैं क्या मेरा कुसूर

ए जिंदगी एक बात बता ....,,,,,करती हैं कैसे खुदसे
कसावट इतनी....
लिखती हैं कैसे  खुदसे   सियासत अपनी..।।
🤐

©siya pandey #NOJOTO
#Nojototeam
#lost_life 
#duniyadari 
#lyf_fact 
#lyfexperience 
#mtlbiduniya
ए जिंदगी ये कैसी सियासत हैं तेरी ....

पल में अपना पल में बेगाना 
ये कैसी बनावट हैं तेरी

मतलबी हैं दुनिया हैं मतलब के लोग
अपनों को परेशान देख हैं अपना ही खुश

डराती हैं कम अब ये अंधेरी रातें 
मन के सनसनी से बेहद हैं डर

दिल बना खिलौना यहां
जिंदगी भी हैं हास्य का मंच

मैं और तुम में तरासता इंसान
हैं  "हम" को गया भूल

रिश्तों ने ली हैं करवटें ऐसी 
ना मरना सही ना जीना सुकून
अब तू ही बता इसमें हैं क्या मेरा कुसूर

ए जिंदगी एक बात बता ....,,,,,करती हैं कैसे खुदसे
कसावट इतनी....
लिखती हैं कैसे  खुदसे   सियासत अपनी..।।
🤐

©siya pandey #NOJOTO
#Nojototeam
#lost_life 
#duniyadari 
#lyf_fact 
#lyfexperience 
#mtlbiduniya
siyapandey1752

siya pandey

Bronze Star
Growing Creator