सुख महँगा दुःख हर मोड़ पर सस्ता मिला वो शख़्स मुझे जब भी मिला हँसता मिला जिससे मोहब्बत हुई वो किसी और का था प्यार पाने को हर इंसां यहाँ तरसता मिला खुला आसमाँ देख रेत पर बनाया घरौंदा मेरे ही आशियाँ पर पानी बरसता मिला कहकर चल दिये अब तुमसे वास्ता नहीं हर मोड़ पे तुम तक पहुँचता रस्ता मिला सरकार और इश्क़ ने दिखाये सपने बेहिसाब टूटे वादों से आम आशिक़ हालत में खस्ता मिला सुख महँगा दुःख हर मोड़ पर सस्ता मिला..... #NojotoQuote #hindiquotes #nojotohindi #nojoto #kavishala #kalakash