ठहर कर लबों पे तुम्हारे अपना ठिकाना कर दूँगा इक खूबसूरत नज्म लिखकर मैं तुमको दीवाना कर दूँगा.. वो इश्क ही क्या जो उड़े ना कयामत से जाकर भिड़े ना मैं घटाओं को जाम पिला कर आसमां को मैखाना कर दूँगा.. निकला है आज खुदा बक्सों में खुशियां लिए लूटकर मैं चाबियां उसकी नाम तेरे खजाना कर दूँगा.. सूरत दर्द की अच्छी है पर शक मुझे नियत पर है मैं आँसू पिलाकर दरिया को इक समंदर सयाना कर दूँगा..! -KaushalAlmora #लफ्ज़_दिल_से #yqdidi #yqbaba #yqhindi #yqquotes #yq #yqdiary