Nojoto: Largest Storytelling Platform

ठहर कर लबों पे तुम्हारे अपना ठिकाना कर दूँगा इक खू

ठहर कर लबों पे तुम्हारे
अपना ठिकाना कर दूँगा
इक खूबसूरत नज्म लिखकर
मैं तुमको दीवाना कर दूँगा..

वो इश्क ही क्या जो उड़े ना
कयामत से जाकर भिड़े ना
मैं घटाओं को जाम पिला कर 
आसमां को मैखाना कर दूँगा..

निकला है आज खुदा
बक्सों में खुशियां लिए
लूटकर मैं चाबियां उसकी
नाम तेरे खजाना कर दूँगा..

सूरत दर्द की अच्छी है
पर शक मुझे नियत पर है
मैं आँसू पिलाकर दरिया को
इक समंदर सयाना कर दूँगा..!
     -KaushalAlmora










 #लफ्ज़_दिल_से #yqdidi #yqbaba #yqhindi #yqquotes #yq #yqdiary
ठहर कर लबों पे तुम्हारे
अपना ठिकाना कर दूँगा
इक खूबसूरत नज्म लिखकर
मैं तुमको दीवाना कर दूँगा..

वो इश्क ही क्या जो उड़े ना
कयामत से जाकर भिड़े ना
मैं घटाओं को जाम पिला कर 
आसमां को मैखाना कर दूँगा..

निकला है आज खुदा
बक्सों में खुशियां लिए
लूटकर मैं चाबियां उसकी
नाम तेरे खजाना कर दूँगा..

सूरत दर्द की अच्छी है
पर शक मुझे नियत पर है
मैं आँसू पिलाकर दरिया को
इक समंदर सयाना कर दूँगा..!
     -KaushalAlmora










 #लफ्ज़_दिल_से #yqdidi #yqbaba #yqhindi #yqquotes #yq #yqdiary
kaushaljoshi2249

LOL

New Creator