Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ यादों को गर डिलीट कर पता तो डिलीट करता वो सारे

कुछ यादों को गर डिलीट कर पता तो
डिलीट करता वो सारे लम्हों को
डिलीट कर देता एक एक पल को
जिसे तुम याद कर के कोसती हो खुद को
एड कर देता तुम्हारे जीवन में खुशियों को
ले आता रीसाइकल बीन से वापस उन सारे 
लम्हों को जिनमे तुम खुश थी मेरे बिना ही
एडिट कर पता तो एडिट करता हरेक उस चित्र को जिसमे मैं तुम्हारे साथ था....
क्रॉप कर पाता तो निकाल देता खुद को उन में से 
जैसे जख्म निकलता है डॉक्टर शरीर से और फिर
फॉर्मेट कर के इनस्टॉल कर देता तुम्हारी खुशियों  को.... फिर से
यकीनन ....
 #कर 
#डिलीट 
#खुशी 
#क्रॉप
#yqdidi 
#programing
कुछ यादों को गर डिलीट कर पता तो
डिलीट करता वो सारे लम्हों को
डिलीट कर देता एक एक पल को
जिसे तुम याद कर के कोसती हो खुद को
एड कर देता तुम्हारे जीवन में खुशियों को
ले आता रीसाइकल बीन से वापस उन सारे 
लम्हों को जिनमे तुम खुश थी मेरे बिना ही
एडिट कर पता तो एडिट करता हरेक उस चित्र को जिसमे मैं तुम्हारे साथ था....
क्रॉप कर पाता तो निकाल देता खुद को उन में से 
जैसे जख्म निकलता है डॉक्टर शरीर से और फिर
फॉर्मेट कर के इनस्टॉल कर देता तुम्हारी खुशियों  को.... फिर से
यकीनन ....
 #कर 
#डिलीट 
#खुशी 
#क्रॉप
#yqdidi 
#programing
raushan4117

Raushan

New Creator