Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं अपने मन की बात मन में ही रख पाऊँ, जो भी बीता म

मैं अपने मन की बात मन में ही रख पाऊँ,
जो भी बीता मुझ पर मैं स्वयं ही सह जाऊँ।
नहीं अब विश्वास कि कोई मेरी बात सुनेगा,
सुन भी लिया तो हँसेगा, अन्य से जा कहेगा।
ऐसा नहीं करते होंगे, कुछ ऐसे जन भी होंगे,
कलुषित नहीं होंगे,‌ जग में, कुछ ऐसे मन भी होंगे।
खोजना मुश्किल है उन्हें, छोड़ो, चलो जाने दो,
मुझे अंतर्मुखी रहने दो,‌सब मन में दफ़नाने दो।
बातें गुम हों मेरे मन में, ऐसा एक अंतर कर दो,
सुनो कृष्ण, तुम मेरे मन को कृष्ण विवर कर दो।। Black hole #vks #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqmuzaffarpur #yqgudiya #yqkrishna 

कृष्ण विवर - Black hole
मैं अपने मन की बात मन में ही रख पाऊँ,
जो भी बीता मुझ पर मैं स्वयं ही सह जाऊँ।
नहीं अब विश्वास कि कोई मेरी बात सुनेगा,
सुन भी लिया तो हँसेगा, अन्य से जा कहेगा।
ऐसा नहीं करते होंगे, कुछ ऐसे जन भी होंगे,
कलुषित नहीं होंगे,‌ जग में, कुछ ऐसे मन भी होंगे।
खोजना मुश्किल है उन्हें, छोड़ो, चलो जाने दो,
मुझे अंतर्मुखी रहने दो,‌सब मन में दफ़नाने दो।
बातें गुम हों मेरे मन में, ऐसा एक अंतर कर दो,
सुनो कृष्ण, तुम मेरे मन को कृष्ण विवर कर दो।। Black hole #vks #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqmuzaffarpur #yqgudiya #yqkrishna 

कृष्ण विवर - Black hole