आंसू क्या होते? आंसू खुशी के भी होते हैं गम में भी होते हैं आंसू नयन से बहता सिर्फ नीर नहीं आंसू वह है जब भावनाओं का ज्वार उठता है अपनों से अपना दिल है दुखता आंसु वह होते हैं जब अपनों से बिछड़ उनकी याद सताती पता है ना मिल पाएंगे कभी इसलिए आंखों से नीर बहाती सिर्फ नीर नहीं यह एक अनमोल रत्न है इस में दर्द है एहसास है भावनाएं, यादें ,खुशी और गम है आंसुओं की कीमत वही समझता जो इस दौर से है गुजरता। #Nojoto #nojatohindi #sad_poetry #sad_quotes #diary #आंसू_है_पानी_तेरे_लिए