Nojoto: Largest Storytelling Platform

साथ चलने को बोला था तुमने साथ छोड़ दिया, प्यार करने

साथ चलने को बोला था
तुमने साथ छोड़ दिया,
प्यार करने को बोला था 
तुमने प्यार छोड़ दिया,
अच्छा बनने के चक्कर मे
तुमने बुरा बनाकर छोड़ दिया,
इम्तेहां बहुत लेती है जिंदगी भी
क्या छोड़ने को बोला था तुमने क्या छोड़ दिया,
इस नए पने की शुरुवात में
तुम हमें ज़रूर भूल जाना,
पना तो नया होगा पर
कहानी में ज़िक्र फिर भी हमारा होगा,
फिर मिलेंगे हम
जब तुम्हें एहसास हमारा होगा।। #love_bond
साथ चलने को बोला था
तुमने साथ छोड़ दिया,
प्यार करने को बोला था 
तुमने प्यार छोड़ दिया,
अच्छा बनने के चक्कर मे
तुमने बुरा बनाकर छोड़ दिया,
इम्तेहां बहुत लेती है जिंदगी भी
क्या छोड़ने को बोला था तुमने क्या छोड़ दिया,
इस नए पने की शुरुवात में
तुम हमें ज़रूर भूल जाना,
पना तो नया होगा पर
कहानी में ज़िक्र फिर भी हमारा होगा,
फिर मिलेंगे हम
जब तुम्हें एहसास हमारा होगा।। #love_bond