Nojoto: Largest Storytelling Platform

"अरे! खा के तो देखो , तुम तो पहले ही मुँह बना लेते

"अरे! खा के तो देखो , तुम तो पहले ही मुँह बना लेते हो," 
इंकार की हदों तक पहुंच पाता इससे पहले उसके होठों से दो बार फूँक से ठंडा किया गया वो समोसे का कौर मेरे मुँह में था , उसने अपनी चमकीली आँखों को मुझ पे टिकाया और अपनी भोएं ऊपर नीचे कर,हल्की मुस्कराहट के साथ प्रश्न किया  , "क्यों कैसे बने हैं ?" पसंद आने लाज़मी थे वो समोसे जिन्हे तेल में तल के प्रेम से निलहाया गया था... ***समोसे***
#love #oneliner #hindi #urdu #samose
"अरे! खा के तो देखो , तुम तो पहले ही मुँह बना लेते हो," 
इंकार की हदों तक पहुंच पाता इससे पहले उसके होठों से दो बार फूँक से ठंडा किया गया वो समोसे का कौर मेरे मुँह में था , उसने अपनी चमकीली आँखों को मुझ पे टिकाया और अपनी भोएं ऊपर नीचे कर,हल्की मुस्कराहट के साथ प्रश्न किया  , "क्यों कैसे बने हैं ?" पसंद आने लाज़मी थे वो समोसे जिन्हे तेल में तल के प्रेम से निलहाया गया था... ***समोसे***
#love #oneliner #hindi #urdu #samose