कोई मिलवा दे मुझे मुझसे मै खुद का पता भूल गया हूँ काफी व्यस्त हो गया हूँ आजकल नींद की जगह झपकियाँ लेने लगा हूँ लगता है जैसे बहुत कामयाब हो गया हूँ मैं कभी किसी अपने को याद ही नहीं कर पाता दर्पण के सामने खड़े हो कर भी लगता है जैसे मैं कहीं हूँ ही नहीं मुस्कान अब महीने की E M I जैसी लगती है और ज़िन्दगी अब बस किस्तों में कट रही लगती है कोई ढूंढे भी तो कहाँ ढूंढे मुझे मैं तो खुद का ही पता भूल गया हूँ मैं खुद को ही भूल गया हूँ #kvs #workpressure #employee